सैंटपीटर्स कॉलेज के 175 वर्ष पूरे होने पर डॉक विभाग ने जारी किया विशेष डॉक आवरण |
आगरा : एम जी न्यूज़ नेटवर्क : वर्ष 1846 में स्थापित, सेंट पीटर कॉलेज, आगरा भारत के सबसे पुराने कॉन्वेंट स्कूलों में से एक है। इस स्कूल के छात्रों को आमतौर पर पीटरियन के रूप में जाना जाता है। आपको बता दें कि यह एक रोमन कैथोलिक संस्था है जिसे भारतीय संविधान के अनुच्छेद 30 के तहत अल्पसंख्यक अधिकार दिए गए हैं। शहर मे आज इसी स्कूल की स्थापना के 175 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य मे डाक विभाग द्वारा एक विशेष डॉक आवरण जारी किया गया | आपको बता दें कि डाक विभाग द्वारा जारी आकर्षक डिजायन युक्त आवरण पर कॉलेज के भवन का चित्र आंकित है। यही नहीं आवरण के साथ स्पेशल कैंसीलेशन भी विभाग के द्वारा जारी किया गया है।

वैसे तो स्मृतियों, आयोजनों को जनजन तक पहुंचाने के लिये विशेष आवरण अक्सर जारी होते रहते हैं, लेकिन स्थानीय महत्व के विषय पर विशेष आवरण का निर्गमन आगरा के डॉक टिकट और पोस्टल स्टेशनरी संग्राहकों के लिये हमेशा विशिष्ट रहा है।
यहाँ से प्राप्त किया जा सकता है विशेष डाक आवरण |
ताज रोड पर स्थित मुख्य डॉकघर स्थित फ्लैटलिक ब्यूरो,आगरा पर यह एन्वलप स्पेशल कैंसीलेशन के साथ प्राप्त किया जा सकता है।

आगरा के लिये फ्लैटली नया विषय नहीं है|
फ्लैटली ब्यूरैक्स को ब्यूरो के रूप में उच्चीकृत करवाने को काफी मशक्कत करनी पडी। फ्लैटलिक सोसायटी आफ आगरा का गठन 1972 में स्व.डा.एन स्वरूप की अध्यक्षता में हुआ था और उसी साल आगरा फिलैटलिक एग्जीवीशन का आयोजन जीपीओ के रिक्रकयेशन हॉल में किया गया था। इस एग्जीवीशन में 42 भागीदारों में से 17 ऐंट्रियां सैंटपीटर्स कॉलेज के छात्रों की थीं।

पूर्व मे भी डाक विभाग द्वारा जारी किए जा चुके हैं डाक आवरण |
वैसे आगरा में चैम्बर आफ इंडस्ट्रीज कामर्स ऐंड कामर्स, नागरी प्रचारिणी सभा आगरा तथा दैनिक जागरण, के आगरा संस्करण के रजत जयंती वर्ष, ताज महोत्सव वर्ष-2015 के उपलक्ष्य में भी विशेष आवरण जारी हो चुके हैं।कॉलेज संस्था कि तरफ से सिविल सोसायटी ऑफ आगरा के जर्नरल सैकेट्री अनिल शर्मा ने बताया कि जी पी ओ फ्लैटली ब्यूरो के तत्वावधान में इस अवसर पर औपचारिक कार्यक्रम हुआ, जिसमें प्रंसिपल फादर एंड्रयू कोरिया, पूर्व प्रिंसिपल, स्कूल के मैनेजर सहित स्टाफ,स्टूडैंटस , पुराने छात्रों की भागीदारी रही।

