उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों के संविदा प्रोफेसरों का मानदेय बढ़ा ।
आगरा : एम जी न्यूज़ नेटवर्क : उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में संविदा पर कार्यरत चिकित्सा शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के मानदेय बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। आपको बता दें कि यह प्रस्ताव मंगलवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन को भेजे गए प्रस्तावों में शामिल था।
वर्ष 2019 के बाद इन चिकित्सा शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी होगी। असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर तीनों श्रेणियों में मानदेय बढ़ाया गया है।
अब असिस्टेंट प्रोफेसर को 90 हजार की जगह 1.20 लाख, एसोसिएट प्रोफेसर को 1.20 लाख की जगह अब 1.60 लाख और प्रोफेसर को 1.35 लाख की जगह 2.20 लाख रुपये प्रतिमाह मानदेय के रूप में मिलेंगे। जल्द इस संबंध में शासनादेश जारी होगा
