एम जी न्यूज़ के क्षेत्रीय प्रबन्धक को मातृ शोक |

Share this post with your friends

झाँसी : एम जी न्यूज़ के सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक (प्रसार) चैतन्य कुमार व्यास उर्फ सोनू महाराज की माता जी श्रीमती कालिन्द्री देवी का आकस्मिक निधन दिनांक 11 जून को हो गया है |

श्रीमती कालिन्द्री देवी ने अपने पीछे एक पुत्र चैतन्य कुमार व्यास, पुत्रवधू श्रीमती अर्चना व्यास एवं पौत्र योगेश व्यास और पौत्री कु0 परी व्यास सहित भरा पूरा परिवार छोड़ा है| चैतन्य कुमार व्यास के अनुसार श्रीमती कालिन्द्री देवी जी की पुण्यआत्मा की शांति हेतु ग्यारहवी संस्कार दिनांक 21 जून को सम्पूर्ण विधि-विधान के साथ उनके निवास ग्राम बघैरा, चिरगाँव, झाँसी मे सम्पन्न किया जाएगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *