एस एन मेडिकल कॉलेज के डॉ० धर्मेंद्र बने UPAOI के अध्यक्ष
एम जी न्यूज़ नेटवर्क : आगरा : एस एन मेडिकल कॉलेज के ई एन टी विभाग के विभागाअध्यक्ष डॉ धमेन्द्र कुमार को एसोसिएशन ऑफ ओटोलैरिंजोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया (उत्तर प्रदेश चैप्टर) का अध्यक्ष चुना गया है |आपको बता दें कि UPADICON की 40वी संगोष्ठी प्रयागराग में दिनांक 8 से से 10 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है । उन्होंने प्रतिष्ठित डाँ वाई .सी . यादव ओरेशन में सत्र को चैयर किया एवं राइनोलॉजी पर सत्र का संचालन किया।

UPADICON की 40वी संगोष्ठी प्रयागराग मेंई. एन. टी. विभाग की आचार्य डॉ रितु गुप्ता ने Facial nerve palsy पर संगोष्ठी में व्याख्यान दिया । डॉ रितु गुप्ता को UPADICON के वाइस प्रेसिडेंट का कार्यभार भी सोपा गया ।