आगरा पुलिस कमिश्नर का सख़्त संदेश: ई-रिक्शा और CNG ऑटो चालकों पर होगी कार्रवाई, नियम तोड़े तो भारी जुर्माना और सीज

Share this post with your friends

एमजी न्यूज़ नेटवर्क आगरा : पिछले कुछ समय से आगरा पुलिस को ई-रिक्शा और CNG ऑटो चालकों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों में मुख्य रूप से यातायात नियमों की अनदेखी, सड़क पर गलत दिशा में वाहन चलाना, क्षमता से अधिक सवारियां बिठाना और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं शामिल थीं।

पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने स्वयं सड़क पर जाकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा और CNG ऑटो चालकों की मनमानी के कारण आम नागरिकों, बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। क्षमता से अधिक सवारी बैठाने से सड़क दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है।

Hair Scalp Massager Shampoo Brush (1 Pc)

 

If you want to purchase this Hair Scalp Massager Shampoo Brush, click the “Buy Now” button.

आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने कहा कि-

“मैं जानता हूं कि ई-रिक्शा और CNG ऑटो आजीविका का साधन हैं और किसी की रोज़ी-रोटी प्रभावित न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। लेकिन आजीविका की आड़ में यातायात नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

उन्होंने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए DCP ट्रैफिक को निर्देश दिए गए हैं कि सभी यातायात कर्मियों को ब्रीफ किया जाए और विशेष टीमों का गठन कर कार्रवाई की जाए।

 

पुलिस कमिश्नर की अपील:

 

सड़क पर अपनी लेन में ही चलें।

ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें।

सिंगल रोड पर सामने से आने वाले वाहनों की लेन न रोकें।

क्षमता से अधिक सवारी न बिठाएं।

 

कमिश्नर ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि इसके बाद भी नियमों का उल्लंघन किया गया तो गठित टीमें हैवी फाइन व वाहन सीज करने से पीछे नहीं हटेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *