जी०आर० इन्टरनेशनल ने एस.एन. मेडिकल कॉलेज को दान दी 6 व्हील चेयर |

Share this post with your friends

आगरा : एम् जी न्यूज़ नेटवर्क : शनिवार को श्रीमती ललित कपूर पत्नी स्व० श्री गुलशन राय कपूर १० जी०आर० इन्टरनेशनल बालूगंज, आगरा ने 06 चेयर अस्पताल में आने वाले दिव्यांग एवं अक्षम मरीज हेतु दान की गयी ।

AMOGH HS

इस पुनीत कार्य के लिए एस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता ने जी०आर० इन्टरनेशनल की सराहना की |

इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य डॉ टी.पी. सिंह, डॉ कामना सिंह, डॉ प्रीति भारद्वाज, लोकेंद्र वर्मा, पवन राय, विशाल, देवेंद्र आदि व ललित कपूर के परिवरीजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *